Muzaffarpur : तुर्की में रेल ट्रैक के समीप टेंट मजदूर का मिला शव

Muzaffarpur : तुर्की में रेल ट्रैक के समीप टेंट मजदूर का मिला शव

By ABHAY KUMAR | September 3, 2025 9:18 PM

प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की बड़कुरवा स्थित रेलवे फाटक से दो सौ मीटर की दूरी पर टेंट मजदूर का शव मिला. देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़ मृत युवक की पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के ही चढ़ुआ निवासी रामा पासवान (45) के रूप में हुई. शव रेल ट्रैक से पश्चिम दिशा में मिला. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस के समक्ष हत्या का आरोप लगाया और बयान दर्ज कराया. परिजनों का कहना था कि रामा पासवान टेंट में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. रोज की तरह वह बुधवार की सुबह चढ़ुआ नहर की तरफ टहलने गये थे. घर के लोग उनके आने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच घरवालों को एक शव मिलने की सूचना मिली. घर से लोग जब पहुंचे तो रामा का शव देख दहाड़ मार कर रोने लगे. पत्नी रेखा देवी, पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उनके सिर और गर्दन के पास गहरा जख्म था. यह देख परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. वहीं सूचना पर पहुंचे भाजपा एससी मोर्चा के जिला प्रवक्ता राम ईश्वर पासवान ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है