Muzaffarpur : बोचहां प्रखंड कमेटी गठित, राम बालक फिर बने सचिव
Muzaffarpur : बोचहां प्रखंड कमेटी गठित, राम बालक फिर बने सचिव
संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने पर दिया जोर भाकपा माले का आठवां प्रखंडस्तरीय सम्मेलन का समापन प्रतिनिधि, बोचहां भाकपा माले का आठवां प्रखंड सम्मेलन मध्य विद्यालय बोचहां में रविवार को हुआ. इसमें 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें आठवीं बार राम बालक सहनी को सचिव चुना गया. सम्मेलन में माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव एवं पर्यवेक्षक बंदरा के प्रखंड सचिव रामबली मेहता मौजूद थे. उद्घाटन सत्र में जितेंद्र यादव ने कहा कि हमारा संकल्प बिहार की सरकार एवं बिहार की तस्वीर बदलने का है. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सम्मेलन के समापन पर जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक की शाखा व कमेटी को सशक्त बनाना है, जिससे गांव-टोला की समस्याओं पर जन आंदोलन खड़ा किया जा सके. राज्य के लोग बदलाव चाह रहे हैं. इसलिए हम सभी को पूरी ताकत से चुनाव में उतरना है. 21 सदस्यीय कमेटी में राम नंदन पासवान, बिंदेश्वर साह, वीरेंद्र पासवान, इंद्रजीत कुमार बबलू, अजय कुमार, रामनाथ साह, मोहम्मद नूर आलम, नंदलाल पासवान, शत्रुघ्न सिंह, दिनेश ठाकुर, राज किशोर सहनी, संजय राय, मंजू देवी, लीला देवी, रामचंद्र साह, हरिहर सहनी, लक्ष्मी मंडल, मोहन राम, राम इकबाल ठाकुर, सुनैना देवी है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
