सौर ऊर्जा प्लांट से सिंचाई में बोचहां बना जिले का मॉडल

Bochahan becomes a model for irrigation

By Vinay Kumar | September 15, 2025 7:26 PM

डीजल और बिजली चालित पंप से सिंचाई पर निर्भरता हुई कम जीविका की पहल से आया बदलाव, 110 दीदिया कर रहीं साेलर से सिंचाई बोचहां का मॉडल अन्य प्रखंडों में लागू करने की हो रही तैयारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सौर ऊर्जा से प्लांट से सिंचाई में बोचहां जिले का मॉडल बन गया है. यह बदलाव जीविका की पहल से आया है. यहां 110 दीदियां सौर ऊर्जा प्लांट लगा कर सिंचाई कर रही हैं. सौर ऊर्जा का प्लांट बैठाने के लिए जीविका ने दीदियों को प्रोत्साहित किया था. पिछले दो साल में ही यहां की दीदियों ने सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में रुचि ली. और जीविका के सहयोग से प्लांट लगाया. सौर ऊर्जा प्लांट से सिंचाई कराने पर किसानों को भी फायदा हाे रहा है. वह अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो गयी हैं. इन दीदियों के कार्य को पीएम ने भी तारीफ की थी. सबसे पहले बोचहां के दक्षिणी कर्णपुर पंचायत की भगवानपुर ढढिया निवासी सुनीता देवी ने 2023 में जीविका के सहयोग से सौर ऊर्जा का प्लांट लगाया. वह महीने में इससे 15 हजार तक कमा रही हैं. यहीं की निवासी रीमा कुमारी भी दो साल पहले से सौर ऊर्जा से सिंचाई कर रही हैं. इससे अच्छी आय हो जाती है. बिजली से 150 और सौर ऊर्जा से 100 रुपये घंटा आती है लागत बिजली के बजाये सौर ऊर्जा से सिंचाई कराने पर किसानों को प्रति घंटे 50 रुपये की बचत हो रही है. पहले किसानों को बिजली से सिंचाई कराने पर 150 रुपये प्रति घंटा लगता था, लेकिन सौर ऊर्जा से अब उन्हें एक सौ ही देना पड़ता है. यहां अधिकतर दीदियों ने पांच एचपी का पंप लगवाया है. एक दिन में वह 20 एकड़ खेतों की सिंचाई कर रही हैं. एक घंटा में चार कट्ठा खेतों में पानी चला जाता है. यहां के करीब पांच हजार किसान सौर ऊर्जा से खेतों की सिंचाई करा रहे हैं. यह अब किसानों में अधिक लोकप्रिय हो गया है. इस क्षेत्र की दीदियां भी अब दूसरे रोजगार की जगह सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में रुचि ले रही हैं. इसके लिये जीविका की ओर से उन्हें ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. वर्जन जीविका दीदियों के प्रयास से सौर ऊर्जा से सिंचाई में बोचहां जिले का मॉडल बन गया है. अन्य प्रखंडों में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिये दीदियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे दीदियों को भी अच्छी आय हो रही है और किसानों को भी फायदा हो रहा है. जिले के सभी प्रखंडों में इस योजना को आगे बढ़ाया जायेगा – अनीशा, डीपीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है