जंक्शन पर सीमेंट व बालू के घोल से भरे गये गड्ढे, होता रहा ब्लीचिंग का छिड़काव

Bleaching spraying continues

By LALITANSOO | July 7, 2025 9:04 PM

जंक्शन पर सीमेंट व बालू के घोल से भरे गए गड्ढे, होता रहा ब्लीचिंग का छिड़काव

मुजफ्फरपुर में रेल मंत्री के संभावित ठहराव को लेकर दिनभर गहमागहमी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

समस्तीपुर से लौटने के दौरान रेल मंत्री के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 15 मिनट के संभावित ठहराव की चर्चा को लेकर सोमवार को दिनभर गहमागहमी बनी रही. सुबह से शाम तक यह अटकलें चलती रहीं कि रेल मंत्री कहां जाएंगे और कहां रुकेंगे. हालांकि, अंत में रेल मंत्री मुजफ्फरपुर में नहीं रुके. संभावित आगमन को देखते हुए जंक्शन पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया. प्लेटफॉर्म पर छोटे-मोटे गड्ढों को सीमेंट और बालू के घोल से भर दिया गया. इसके अतिरिक्त, पूरे ट्रैक पर लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा था. रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन मुस्तैद रहे, हर छोटी-बड़ी तैयारी पर नजर रखी जा रही थी. हालांकि मंत्री के न रुकने से उत्सुकता का माहौल थोड़ा शांत हुआ, लेकिन इन तैयारियों ने जंक्शन की व्यवस्था को थोड़ा और बेहतर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है