Muzaffarpur : आंधी-बारिश से मुशहरी में ब्लैक आउट, कई जगह गिरे पेड़

Muzaffarpur : आंधी-बारिश से मुशहरी में ब्लैक आउट, कई जगह गिरे पेड़

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 10:24 PM

ऑटो पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे यात्री, लाइनमैन पोल से गिरकर घायल मुसहरी़ आंधी-बारीश के बीच बुधवार की दाेपहर एक सूखा हुआ पेड़ भटाैलिया माेड़ पर गिर गया, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. स्थानीय लाेगाें ने सूखे पेड़ की डालियों काे काटकर हटाया़ करीब एक घंटे बाद भटाैलिया -गंगापुर पथ पर आवागमन शुरू हाे सका. इधर, आवागमन अवरूद्ध हाेने की सूचना पर एक घंटे बाद मुशहरी पुलिस पहुंची़ तबतक ग्रामीण गिरे पेड़ की डालियों काे काटकर जलावन के लिए ले गये थे. मुशहरी थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर पोल ओर तार पर पेड़ गिरने से दिनभर मुशहरी थाना क्षेत्र में विद्युत बाधित हो गया. वैसे मुशहरी ब्लॉक से लेकर पीएचसी ओर थाना तक समाचार लिखे जाने तक अंधेरे में रहा. मुशहरी पीएचसी और मुसहरी थाना के बीच दो पोल ओर तार टूट गया. वहीं, बीएड कॉलेज के पास भी दो पोल और तार टूट गया है, जबकि मनिका विशुनपुर चांद में भी विद्युत आपूर्ति बाधित थी. शाम तक द्वारिका नगर और बिंदा पावर सब स्टेशन से कई गांव की विद्युत आपूर्ति चालू हुई. इस मामले में मुशहरी प्रखंड के कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार भारती ने बताया कि मुशहरी ब्लॉक पर पोल टूट जाने के कारण विभाग को क्षति हुई है और पोल कल ही गाड़ा पायेगा़ तब मुशहरी प्रखंड चौक ओर मनिका विशुनपुर चांद की विद्युत आपूर्ति शुरू हो सकेगी. उन्होंने बताया कि विभाग के मानव बल और लाइनमैन विद्युत फॉल्ट, इंसुलेटर पंक्चर को बनाने में लगे है. इस क्रम में मानव बल संतोष कुमार पोल से गिरकर घायल हो गया, जिसका मुसहरी पीएचसी में इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है