बाइकर्स गैंग ने राहगीर का मोबाइल छीना, यूपीआइ से उड़ा लिये 27 हजार 500
Bikers gang snatched a passerby's mobile
: बीबीगंज पुल से सटे शांति बिहार कॉलोनी के गेट की घटना संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज पुल से सटे शांति बिहार कॉलोनी के गेट पर बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने रोहित कुमार का मोबाइल छीन लिया. घटना के समय वह बैरिया से काम खत्म करके भगवानपुर अपने कमरे में जा रहा था. इसी दौरान केटीएम बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. छीने गये मोबाइल के यूपीआइ अकाउंट से अपराधियों ने खाते में रखे 27 हजार 500 रुपये उड़ा लिए. मामले को लेकर पीड़ित रोहित ने बाइक सवार सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में रोहित कुमार ने बताया है कि वह सरैया थाना के रेवा बसंतपुर का रहनेवाला है. वर्तमान में शहर के भगवानपुर में रहता है. बीते छह जून की शाम काम खत्म करके डेरा वापस लौट रहा था. जैसे ही बीबीगंज पुल पर शांति बिहार कॉलोनी के गेट पर पहुंचा और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर ब्रह्मपुरा की फरार हो गया. जिस समय अपराधी मोबाइल छीना उसका लॉक खुला हुआ था. वह अपराधियों के पीछे काफी दूर तक दौड़ा लेकिन, पकड़ में नहीं आ पाया. उसके मोबाइल में यूपीआइ से 27 हजार 500 रुपये उड़ा लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
