बाइकर्स गैंग के अपराधियों पावर हाउस चौक पर 50 हजार छीना

बाइकर्स गैंग के अपराधियों पावर हाउस चौक पर 50 हजार छीना

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:44 PM

मुजफ्फरपुर.

बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पावर हाउस चौक के समीप मुकेश कुमार तिवारी से 50 हजार रुपये छीन लिया. घटना मंगलवार दोपहर की है. पीड़ित रुपये को झोला में रखकर बाइक की हैंडल में लटकाया था. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गोल्ड जिम, लैंडमार्क होटल के रास्ते से माड़ीपुर चौक होकर बटलर की ओर भाग निकला है. मामले को लेकर पीड़ित सदर थाना क्षेत्र के भामा साह द्वार सर गणेश दत्त नगर के रहने वाले मुकेश कुमार तिवारी ने बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिये जानकारी में उन्होंने बताया है कि वह मंगलवार की दोपहर सेंट्रल बैंक भगवानपुर से दो लाख रुपये की निकासी की थी. डेढ़ लाख रुपये पॉकेट में रख लिया था. बाकी 50 हजार रुपये झोला में रखकर बाइक के हैंडल में टांग दिया था. जैसे ही पावर हाउस चौक से भगवानपुर ओवरब्रिज की ओर आगे बढ़ा कि सामने से आए बाइक सवार दो अपराधियों झपट्टा मारकर उसके बाइक की हैंडिल से रुपये का झोला छीनकर फरार हो गया. बाइक चला रहा अपराधी पतला दुबला था. वहीं पीछे बैठा अपराधी मोटा था. डीएसपी वन सीमा देवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का हुलिया कैद मिला है. इसके आधार पर उसको चिन्हित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है