मंदिर से घर जाने के दौरान बाइक छीनी, महिला से दुर्व्यवहार

मंदिर से घर जाने के दौरान बाइक छीनी, महिला से दुर्व्यवहार

By PRASHANT KUMAR | September 16, 2025 10:38 PM

कांटी. थाना के नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को बाइक से घर जाने के दौरान दंपती ने दो युवकों पर बाइक छीनने के साथ महिला ने दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत की है. पीड़िता सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर निवासी आकाश कुमार की पत्नी प्रिया कुमारी ने बताया कि वह कांटी के छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन कर बाइक से पति के साथ घर वापस जा रही थी. इसी दौरान दो युवकों ने उसके पति को रोक दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. उसमें से एक युवक ने बाइक की चाबी निकालनी शुरू कर दी. बाइक की चाबी निकालने से जब मना किया तो दूसरे युवक उसका हाथ पकड़ लिया. युवक ने उससे 25 हजार रुपये देने को कहा. रुपया नहीं देने पर बाइक लेकर फरार हो गया. उसके बाद दोनों पति पत्नी दोपहर के बाद इधर उधर भटक कर बाइक ढूंढने की कोशिश की. फिर थाने में पहुंच कर आवेदन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है