Muzaffarpur : पिकअप की ठोकर से घायल बाइक सवार की मौत
Muzaffarpur : पिकअप की ठोकर से घायल बाइक सवार की मौत
साहेबगंज. बीते 22 नवंबर को रामपुर में अज्ञात पिकअप की ठोकर से घायल बाइक सवार की मौत शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी़ वह विशुनपुरपट्टी पंचायत के रजवाड़ा पूर्वी टोला निवासी प्रेम कुशवाहा का पुत्र गौतम कुमार (20) था. वह एकलौता पुत्र था. पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सभी को लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे रहे.जानकारी हो कि गौतम बाइक से अपने दोस्त विकास कुमार के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इस दौरान एक पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी थी. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था, जहां से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया था. विधायक राजू कुमार सिंह ने प्रमुख के पति विकेश कुमार के साथ छात्र के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी़ उसकी मौत पर पूर्व प्रमुख देवानंद साह, पूर्व पंसस महेश कुमार साह, जितेंद्र पासवान व उमेश कुमार ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
