तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर

Bike rider hit, condition critical

By SUMIT KUMAR | July 22, 2025 9:07 PM

एम्बुलेंस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, बाइक सवार गंभीर संवाददाता मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक पर मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक रामदयालु से गोबरसही की ओर जा रही थी. तभी पीछे से तेज गति से आ रही एम्बुलेंस ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर काफी दूर जा गिरा और वहीं तड़पता रहा. हादसे के बाद एम्बुलेंस चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस को थाने ले आया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान करने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है