Muzaffarpur : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

Muzaffarpur : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

By ABHAY KUMAR | June 14, 2025 10:16 PM

प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही के एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की पहचान पकड़ी पकोही निवासी सुरेश राम के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है़ बताया गया कि शनिवार की शाम युवक शहर से अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में फरदो गोला स्तिथ भामाशाह द्वार के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. बताया गया कि युवक डेंटर का काम करता था. वह भाई में अकेले था. सुरेश राम चापाकल मिस्त्री का काम करता है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है