Muzaffarpur : साइकिल सवार को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, कुरियर ब्वॉय की मौत
Muzaffarpur : साइकिल सवार को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, कुरियर ब्वॉय की मौत
प्रतिनिधि, मोतीपुर कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहा मलंग चौक के समीप रविवार को बाइक एवं साइकिल की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी़ वहीं साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के जगदवान छपरा निवासी मो फिरोज के 19 वर्षीय पुत्र मो परवेज के रूप में हुई है. जख्मी साइकिल सवार ठिकहा वासुदेवा निवासी अब्दुल जब्बार है. बताया गया कि मो परवेज कुरियर ब्वॉय का काम करता था. वह अपने घर से मोतीपुर बाजार कुरियर का सामान लाने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ठिकहा मलंग चौक के समीप साइकिल सवार अचानक सामने आ गये, जिससे दोनों टकरा गये. घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान मो परवेज की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. वह दो भाइयों में बड़ा था. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
