मुजफ्फरपुर में ठनका के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए 15 अगस्त तक मौसम का हाल
Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मानसून ने बुधवार को शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जोर दिखाया. सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगातार बारिश हुई, जिससे सड़कें, गलियां और खेत पानी से भर गए. बारिश के बाद भी आसमान में घने काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी रात तक जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में शहर में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली.
बारिश के कारण तापमान में गिरावट
बारिश के कारण बुधवार का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम होकर 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन और रात के तापमान में केवल 2.6 डिग्री का अंतर देखा गया, जिससे मौसम काफी सुहावना बन गया. खरीफ फसलों को लंबे समय से पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा था.
अगले दो दिन भी बारिश के संकेत
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 15 अगस्त तक मानसून बिहार में सक्रिय रहेगा. अगले दो दिन भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के मुजफ्फरपुर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने आम जनता और किसानों से सलाह दी है कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें और खेतों में फसल सुरक्षा के लिए आवश्यक तैयारी करें.
Also Read: बिहार के भागलपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में हुई शहादत
