Bihar Weather: 25-26-27 और 28 मई को बिहार के इस जिले में तेज बारिश, काले बादलों ने डाला डेरा
Bihar Weather: उत्तर बिहार में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान में गिरावट और उमस से राहत मिलेगी. सरकार ने संभावित बाढ़ को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. तटबंधों की निगरानी और मरम्मत कार्य के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे बाढ़ से नुकसान को रोका जा सके. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar Weather: उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की ओर से 28 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस अवधि में तेज बारिश की संभावना बनी रहने की सूचना जारी की गयी है. बताया गया है कि 25 से 28 मई तक जिले और आसपास के कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही औसतन 18 से 25 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.
दिन के तापमान में आएगी कमी
दूसरी ओर शुक्रवार की दोपहर उमस से लोग परेशान रहे. हालांकि, सुबह शाम स्थिति सामान्य रही. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा. बारिश की संभावना से न केवल दिन के तापमान में कमी आएगी, बल्कि रातें भी अपेक्षाकृत ठंडी होगी. इससे लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस से निजात मिलेगी.
बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज
मानसून की आहट के साथ ही सरकार संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. जल संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है, जिसमें संभावित बाढ़ के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं. मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में विशेष रूप से बाढ़ प्रबंधन और राहत कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने- अपने क्षेत्राधिकार में स्थित सभी तटबंधों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर तत्काल मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करें.
