बाढ़ का पानी थाने में घुसा, थाना छोड़कर भागे पुलिस वाले

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में रविवार की शाम में पानी घुस गया है. पानी धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इसके कारण थाना के सभी पुलिसकर्मी एक मुंशी के सहारे थाना छोड़कर वहां से बाहर आ गए हैं. पानी बढ़ने के कारण फरियादियों को भी थाना आने से मना कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 10:20 PM

पटना. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में रविवार की शाम में पानी घुस गया है. पानी धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इसके कारण थाना के सभी पुलिसकर्मी एक मुंशी के सहारे थाना छोड़कर वहां से बाहर आ गए हैं. पानी बढ़ने के कारण फरियादियों को भी थाना आने से मना कर दिया गया है.

बताते चलें कि पिछले दो साल से मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में पानी प्रवेश कर जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुढ़ी गंडक नदी का जल स्तर बढ़ने पर पानी थाना में प्रवेश कर जाता है.

इससे थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी को नाव से थाना आना और जाना पड़ता है. दरअसल, थाना और मेन सड़क को जोड़ने वाले पहुंच पथ पर 4-5 फीट पानी भरा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बुढ़ी गंडक भी उफान पर है.