सवात चैंपियनशिप : 10 गोल्ड के साथ बिहार उपविजेता

Bihar runner-up with 10 gold medals

By KUMAR GAURAV | October 8, 2025 7:41 PM

फोटो 22

मुजफ्फरपुर.

चंडीगढ़ में हुई आठवीं नेशनल सवात् चैंपियनशिप में बिहार के बॉक्सरों नें 10 गोल्ड, छह सिल्वर व आठ कांस्य समेत 24 पदक जीते. इसके साथ ही वे ऑल इंडिया में तीसरे स्थान पर रहे. राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह ने बिहार टीम के मुख्य कोच शिहान राहुल श्रीवास्तव को उपविजेता टीम ट्रॉफी दी गयी. कोच आशिफ अनवर व टीम मैनेजर सुनील कुमार को सम्मानित किया गया. विजेताओं को राज्य सवात् संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक शिवचंद्र राम, अध्यक्ष संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम समेत तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी.

इन्हें मिले हैं पदक

पदक विजेता में सावी सिंह, नंदनी कौशल, अन्नया श्रीवास्तव, सृष्टि भारद्वाज, इशिका मेहता, मो ऐहान, सूर्यांश देव मेहता, अक्षत श्रेष्ठ, कुमारी अन्नया व श्रेया सुरभि, अनुष्का अभिषेक व अक्षित राज गुप्ता, राज लक्ष्मी, अलिसा रहमान, अंशिका वर्णवाल, श्रेयस जायसवाल, उपासना आनंद, रिद्धिमा, नासिर फिरोज, ज्योति शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है