Bihar News: बिहार में हिंसा भड़काने की साजिश को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, हिरासत में ली गई करिश्मा अजीम
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश की गई है. इस मामले में मुजफ्फरपुर से करिश्मा अजीम नामक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर रिजल्ट तक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राज्य में दंगा भड़काने की साजिश सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले से करिश्मा अजीम नामक एक युवती को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके सोशल मीडिया अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है. आरोप है कि करिश्मा अजीम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर एक आपत्तिजनक पोस्ट किया है. पुलिस का मानना है कि इस युवती ने नेपाल (GenZ Protest) जैसी हिंसा भड़काने की कोशिश की है.
एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट
थाने में दर्ज एफआईआर में करिश्मा अजीज नामक युवती को मुख्य आरोपी बताया गया है. एफआईआर के अनुसार करिश्मा के खिलाफ 16 नवंबर की शाम मुजफ्फरपुर जिले से सूचना मिली थी कि उसने अपने एक्स हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है. जिसमें भीड़ और प्रदर्शन की बात कही गई है. पोस्ट के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि बिहार में चुनावी रिजल्ट आने के बाद सड़कों पर युवाओं का प्रदर्शन जारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नेपाल जैसी हिंसा भड़काने का प्रयास
वहीं दूसरी ओर इस मामले में पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के बाद राज्य में कहीं से भी विरोध-प्रदर्शन का मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस का साफ कहना है कि यह पोस्ट फर्जी है. इसके माध्यम से सिर्फ और सिर्फ दंगा भड़काने की कोशिश की गई है. साइबर थाने की पुलिस का मानना है कि इस पोस्ट के माध्यम से नेपाल (GenZ Protest) जैसी हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में पूरी तरह सावधानी बरतते हुए एक्शन ले रही है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bijli: बिहार में यहां जल्द शुरू होगा ई-पावर हाउस, 50 हजार लोगों को होगा फायदा
