बिहार में राशन डीलर बनने सुनहरा मौका! 432 पंचायतों में खुलेंगे पीडीएस केंद्र, शुरू होगा आवेदन

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले की 432 पंचायतों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का आवंटन करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा. पंचायत व वार्ड के आधार पर आरक्षण रोस्टर जारी किया गया है.

By Rani Thakur | September 29, 2025 11:12 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले की 432 पंचायतों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का आवंटन करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा. पंचायत व वार्ड के आधार पर आरक्षण रोस्टर जारी किया गया है. बताया गया है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव और प्रधान सचिव की अनुमति के बाद रिक्तियां जारी की गई हैं.

4 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आवेदन

इसके तहत पूर्वी अनुमंडल में 253 व पश्चिमी की विभिन्न पंचायत और वार्डों में 179 पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकानों का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए आगामी 4 अक्टूबर से 4 नवंबर तक स्पीड पोस्ट या डाक से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.

महिलाओं और दिव्यांगों को आरक्षण

वहीं, 4 नवंबर की शाम पांच बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और न किसी प्रकार की आपत्ति मान्य होगी. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर महिलाओं को नियमानुसार 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा, दिव्यांगता से ग्रस्त उम्मीदवारों को आरक्षण के तहत चार प्रतिशत (कुल 10 पद) उपलब्ध होगा. जबकि, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंसस, जिप सदस्य, विधायक, एमएलसी, सांसद व नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप से कार्यकाल तक दुकान के लिए लाइसेंस लेने करने के योग्य नहीं हैं.

ये है नियम

संबंधित अधिकारी प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद रिक्ति की मेधा तालिका प्रदर्शित अनुशंसा के साथ औपबंधिक मेधा सूची जिला आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति को भेजा जाएगा. इसके बाद एसडीओ कार्यालय में इसे प्रदर्शित किया जाएगा.बता दें कि प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अंदर जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष लिखित रूप में दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा. इसके बाद जिला स्तरीय चयन समिति के निर्णय के विरुद्ध प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा पारित आदेश अंतिम होगा.

इन प्रखंडों में होगा दुकानों का आवंटन

इस कड़ी में पूर्वी अनुमंडल अंतर्गत मीनापुर, औराई, कटरा, गायघाट, बंदरा, मुरौल, सकरा, मुशहरी, बोचहां व शहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या-एक, दो, पांच, छह, सात, नौ, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 25, 28, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 40, 41, 42, 43, 45, 46, 47, 48, 49 में कुल 253 दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वहीं, पश्चिमी अनुमंडल अंतर्गत साहेबगंज, नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड संख्या एक, तीन, पांच, छह, 11, 13, मोतीपुर, नगर परिषद मोतीपुर में वार्ड संख्या एक, दो, तीन, छह, आठ, नौ, 10, 11, 13, 14, पारू, सरैया, कांटी, नगर परिषद कांटी के वार्ड संख्या छह, आठ, 10, 11, 12, 13, 14, मड़वन, कुढ़नी में 179 जविप्र दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के सभी प्रखंडों में बनेंगे अत्याधुनिक सब्जी केंद्र, किसानों को होगा फायदा