दुर्गा पूजा के दौरान बिहार के इस शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, कई रूट रहेंगे वन-वे
Bihar News: मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए विशेष तैयारी की गई है. लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक जवानों के अलावा थाने के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस कड़ी में कई रूटों में बैरिकेडिंग के अलावा वन-वे भी किया जाएगा.
Bihar News: मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए विशेष तैयारी की गई है. लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक जवानों के अलावा थाने के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस कड़ी में कई रूटों में बैरिकेडिंग के अलावा वन-वे भी किया जाएगा.
यातायात व्यवस्था में कई बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. सिर्फ सरकारी बस (राज्य ट्रांसपोर्ट बस) चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर होते हुए सरकारी बस स्टैंड तक जाएगी. साथ ही नवरात्र के दौरान यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए जा रहे हैं.
अधिकारियों के आदेश का इंतजार
इस कड़ी में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी. तैयार किए गए इस प्लान पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा. जानकारी मिली है कि वाहन महेश बाबू चौक से जूरन छपरा की तरफ आएगी, लेकिन कोई भी गाड़ी जूरन छपरा से महेश बाबू चौक की तरफ नहीं जाएगी.
कई रूटों में बैरिकेडिंग
वहीं, समाहर्त्ता आवास मोड़ से इमलीचट्टी होते हुए माड़ीपुर पुल एवं महेश बाबू चौक की तरफ वाहन जाएंगे. जबकि, कोई भी भी गाड़ी उस रास्ते से वापस नहीं आएगी. पूजा के दौरान पानी टंकी (मिठनपुरा थाना अंतर्गत) के पास बैरिकेडिंग लगाई जाएगी. यह बैरिकेडिंग हरिसभा चौक के पास की जाएगी. कोई भी सवारी व बाइक आदि देवी मंदिर की तरफ नहीं जाएगी. केवल पैदल ही लोग देवी मंदिर की तरफ जाएंगे.
यहां होगी पार्किंग
इसके अलावा कल्याणी चौक से देवी मंदिर की तरफ जाने वाली सवारियों बाइक, रिक्शा आदि छोटी कल्याणी, अमर सिनेमा, मिठनपुरा, पानी टंकी चौक तक ही जाएगी. पार्किंग की व्यवस्था वहीं रहेगी और वहां से लोग देवी मंदिर की तरफ पैदल जाएंगे.
वॉच टावर से रखी जाएगी नजर
वहीं, एलआईसी के दक्षिण छोर के पास रोड पर देवी मंदिर के उत्तर तरफ 12 फीट ऊंचा टावर का निर्माण किया जाएगा. यातायात नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवानों की उस पर ड्यूटी रहेगी. पुलिस कंट्रोल रूम से पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. 112 व थाने के पदाधिकारी भी विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस रोड में नहीं जाएंगे वाहन
बता दें कि अघोरिया बाजार से हरिसभा जाने वाली सवारी गाड़ियों को आमगोला रेलवे पुल होकर, हरिसभा चौक से बाएं होकर दीवान रोड, मस्जिद मोड़ होकर कल्याणी चौक की तरफ भेजा जाएगा. सवारी गाड़ियां हरिसभा चौक से आगे नहीं जाएगी. रामदयालु की तरफ से आने वाली चार एवं तीन पहिया वाहन रामदयालु स्टेशन से गन्नीपुर होते हुए कलमबाग चौक तक पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें: Patna AIIMS: बिहार के इस अस्पताल में रोबोटिक मशीन से होगी यह सर्जरी, बढ़ेंगी और भी कई सुविधाएं
