Bihar News: मुजफ्फरपुर से मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस खालिद तक ऐसे पहुंची, करोड़ों की लूट का खुलासा

Bihar News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में दो करोड़ से अधिक के सोना-चांदी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मुजफ्फरपुर में संयुक्त छापेमारी कर मास्टरमाइंड खालिद सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार लूटे गए आभूषणों की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है.

By Paritosh Shahi | November 29, 2025 12:27 PM

Bihar News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में हुए दो करोड़ से ज्यादा के सोना-चांदी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मध्यप्रदेश और मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई में सदर, बरूराज और पारू थाना क्षेत्रों से तीन आरोपियों को पकड़ा गया. इनमें इस लूट का मास्टरमाइंड मो. खालिद भी शामिल है. उसके साथ शशि कुमार और कृष्णा कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने खालिद की कार और तीनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. लूटे गए आभूषणों की खोज के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

कैसे हुई थी लूट की वारदात

यह घटना 20 नवंबर की शाम की है. आयुषी ज्वेलर्स के दो भाई अक्षांश और आयुष सोनी दुकान में कारोबार करते हैं. कर्मचारी बॉबी यादव रोज की तरह दुकान बंद कर सोना-चांदी के गहने बैग में लेकर कार में रखने जा रहा था. तभी कार से आए तीन बदमाश दुकान में घुसे और लूट शुरू कर दी. जब आयुष ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी और गहना से भरे बैग लेकर फरार हो गए.

गोली चलाने की बात स्वीकारी

पूछताछ में आरोपी कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि वह मजदूरी करता है और उसकी मुलाकात खालिद से हुई थी. खालिद ने बताया कि मंडला की एक ज्वेलरी दुकान में अच्छी-खासी मात्रा में सोना रहता है, जिसे लूटा जा सकता है. तीनों 17 नवंबर को खालिद की कार से कटनी, जबलपुर और इंदौर होकर मंडला पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्थानीय बदमाशों से भी संपर्क किया. कृष्णा ने स्वीकार किया कि विरोध करने पर गोली उसी ने चलाई थी.

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपियों तक

वारदात के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा की रिकॉर्डिंग खंगाली. इसमें दो संदिग्ध कारें दिखीं. कारों के मालिकों का पता करते-करते पुलिस मास्टरमाइंड खालिद तक पहुंची. उसकी गिरफ्तारी से बाकी दोनों आरोपी भी पकड़े गए. पुलिस के अनुसार पूरी साजिश खालिद ने रची थी. पुलिस अब लूटे गए सोना-चांदी की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: जमीन का नक्शा नहीं मिल रहा? बस एक मैसेज करें और पाएं अपना लैंड मैप, जानिए पूरी प्रक्रिया