12 हजार घूस लेने के चक्कर में नौकरी से हाथ धो बैठा जमादार, DIG ने किया बर्खास्त

Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले में डीआईजी ने एक जमादार को बर्खास्त कर दिया है. जमादार पर 12 हजार घूस लेने का आरोप है. डीआईजी ने दूसरी बार आरोपी जमादार को बर्खास्त किया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 22, 2025 2:11 PM

Bihar Crime: 12 हजार घूस मांगने के आरोपी जमादार जय कुमार सिंह को तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जमादार जय कुमार सिंह पर आरोप है कि वैशाली जिला के विद्दुपूर थाना में पोस्टिंग के दौरान लड़की अपहरण के एक केस में आरोपी पक्ष को गिरफ्तार नहीं करने और जांच में उनको लाभ पहुंचाने के लिए 12 हजार रुपये आरोपी पक्ष के श्रीश कुमार से घूस मांगा गया था. इसमें से 10 हजार रुपये ले भी लिया गया और दो हजार रुपये नहीं देने पर कॉल करके उसको परेशान किया जा रहा था. इसके बाद श्रीश कुमार ने उसकी कॉल रिकॉर्डिंग वायरल कर दी थी. 

2021 में किया गया था बर्खास्त

मामले की जांच के बाद वैशाली एसपी ने तत्काल प्रभाव से जय कुमार सिंह को 15 फरवरी 2020 को निलंबित कर दिया था. इसके बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी. तिरहुत रेंज के तत्कालीन आइजी ने 11 नंबर 2021 को जमादार जय कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया था. जय सिंह ने पुलिस मुख्यालय में अपील दायर की थी. त्रुटि पूर्ण विभागीय कार्रवाई का संचालन होने के कारण उनकी बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया गया था. उसको पुलिस सेवा में वापस बहाल कर दिया गया. 

जय सिंह ने संतोषजनक जवाब नहीं दिए

बिहार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश के आलोक में आरोप पत्र का गठन करके नये सिरे से जमादार जय कुमार सिंह पर 12 हजार रुपये घूस मांगने के आरोप को लेकर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. इसमें जो उसने जवाब दिया, वह संतोषजनक नहीं था. इसके बाद नये सिर से जमादार पर लगे आरोपों की जांच के लिए एक संचालन पदाधिकारी सह प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी की नियुक्ति करके विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी. 

दोबारा बर्खास्त हुए जमादार

जांच में यह बात सामने आयी कि जमादार जय कुमार सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता और कर्तव्यहीनता बरती गयी. जिसकी वजह से पुलिस की छवि धूमिल हुई. उन पर लगे आरोप का दोषी मानते हुए डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

ALSO READ: छी:! दिखाता था गंदी तस्वीरें, मुंह पर तौलिया डालकर बनाया अश्लील वीडियो, पति ने की घिनौनी हरकत