Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को गोली मारकर चेन और बाइक लूटी, तीन अपराधी फरार

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के मनियारी में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े इंजीनियर से सोने की चेन और बाइक लूट ली. लूट के दौरान जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने इंजीनियर को गोली मार दी और फरार हो गए. घटना की जानाकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई.

By Prashant Tiwari | June 29, 2025 6:30 PM

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह लूट की एक घटना में इंजीनियर को गोली मार दी गई. वैशाली जिले के बरई के निवासी सच्चिदानंद शर्मा के बेटे गोविंद कुमार (35) बैंगलोर की एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं. वे अपने मामा के घर सुस्ता (सकरा थाना क्षेत्र) जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गले से सोने की चेन लूटने की कोशिश की. गोविंद ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी.

पैर में मारी गोली

इस दौरान गोली गोविंद के पैर में लगी. वारदात के बाद तीनों अपराधी सोने की चेन और बाइक लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गये और गोविंद को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. 

लूट के इरादे से आए थे बदमाश 

घायल इंजीनियर गोविंद कुमार ने पुलिस को बताया  कि वो वैशाली से मुजफ्फरपुर अपने मामा के घर जा रहे थे. जैसे ही वो मरीचा पहुंचे, तीन बाइक सवार युवक पहुंचे और उनके चेन और बाइक को लूटने लगे. विरोध करने पर एक ने गोली चला दी जो उनके पैर के पीछे जाकर लगी. गोविंद ने बताया कि इस छीना झपटी में बदमाश चेन का कुछ हिस्सा लेकर भाग गए, जबकि बाकी का हिस्सा उनके पास ही रह गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डीएसपी ने दिया जांच का आश्वासन

इस पूरी घटना को लेकर पश्चिमी डीएसपी अनिमेष चंद्र ग्यानि ने बताया की इंजीनियर की जान खतरे से बहार है, लेकिन गोली अभी भी पैर में फंसी हुई है. ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा की अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच और आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. (मृणाल कुमार की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बिहार में चाकू के दम पर भाई के सामने लूटी बहन की इज्जत, ग्रामीणों ने आरोपी को बीच सड़क धुना