Bihar Crime: चेन झपटमारों से अकेले ही भीड़ गई महिला, विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल के बट से किया हमला

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में आज सुबह-सुबह एक महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश हुई है. विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल की बट से महिला पर हमला कर दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घायल महिला का इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 9, 2025 11:42 AM

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के पानी टंकी चौक के पास सोमवार सुबह 7 बजे एक महिला चेन स्नैचिंग की शिकार हुई है. स्थानीय निवासी मंजू झा जब दूध लेने जा रही थीं, तभी मोबाइल इंडिया गली में बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और गले से चेन छीनने का प्रयास किया. अपराधियों का विरोध करने पर महिला ने बहादुरी से मुकाबला किया और उनके साथ हाथापाई की.

पिस्टल के बट से किया हमला

विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से मंजू झा के सिर पर हमला कर दिया और चेन छीनकर फरार हो गए. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए क्लब रोड की ओर निकल गए. घायल महिला का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

सीसीटीवी कैमरों की हो रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी 1 और टाउन-1 की एसडीपीओ सीमा देवी मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

ALSO READ: Chirag Paswan: “बीजेपी के इशारों पर तय होती है चिराग की भूमिका”, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

रिपोर्ट- चंदन सिंह