Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में घरेलू विवाद का खौफनाक अंत, पति ने गला काट पत्नी को मार डाला
Bihar Crime: कपिलेश्वर में अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.
मुख्य बातें
Bihar Crime: मुजफ्फरपुर. जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख वार्ड नंबर 6 में एक पारिवारिक विवाद का खौफनाक अंत हो गया. एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अनिमेश चंद्र ज्ञानी सहित मनियारी थाने की पुलिस पहुंची. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसडीएम भेज दिया. मौके से आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है.
आये दिन होते थे झगड़े
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कपिलेश्वर महतो और सुरजी देवी के बीच आपसी विवाद चल रहा था. आये दिन दोनों में झगड़ा हुआ करता था. सोमवार की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मारपीट की सूचना है. बताया जा रहा है कि इसी दौरान कपिलेश्वर में अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
