मुजफ्फरपुर में एटीएम से 2 लाख की लूट, गैस कटर से काट कैश बॉक्स ले भागे चोर

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में चोरों ने इंडिया-1 बैंक के ATM काटकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चोरी के साथ-साथ इसके अंदर लगे कैश बॉक्स भी लेकर फरार हो गए. इस कैश बॉक्स में 2 लाख 3 हजार रुपए थे.

By Rani Thakur | August 7, 2025 4:05 PM

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में चोरों ने इंडिया-1 बैंक के ATM काटकर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने चोरी के साथ-साथ इसके अंदर लगे कैश बॉक्स भी लेकर फरार हो गए. इस कैश बॉक्स में 2 लाख 3 हजार रुपए थे. स्थानीय लोगों ने गुरुवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर पाकर तुर्की थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घटना तुर्की थाना के कुढ़नी ब्लॉक गेट के पास की है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इस घटना से संबंधित एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बुधवार रात 2:32 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो से अपराधी पहुंचे. गाड़ी से एक अपराधी नीचे उतरता है. उसने ब्ल्यू रंग की टीशर्ट, ब्ल्यू रंग की टोपी और गेरूआ रंग के गमछे से चेहरा ढका हुआ है. कुछ देर तक रेकी करने के बाद उसने ATM के पास लगे CCTV पर स्प्रे मारा और दूसरे CCTV का तार काट दिया. इसके बाद चोरों ने ATM काटकर कैश लेकर फरार हो गए.

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो से आए थे और गैस कटर से ATM काटकर कैश ले गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को मिले सुराग

पुलिस को संदेह है कि इस वारदात को किसी दूसरे राज्य के पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह कंटेनर में स्कॉर्पियो छिपाकर शहर में प्रवेश करता है और रात के अंधेरे में लूट की घटना को अंजाम देता है.

इसे भी पढ़ें: धरती फटी और समा गए थे भाई-बहन, बिहार के इस भैया-बहिनी मंदिर की है अनोखी कहानी