टला हादसा: घर में घुस गयी भारत सरकार लिखी गाड़ी
शेरपुर कायस्थ टोला में भारत सरकार लिखी बोलेरो, बाउंड्री को तोड़ते हुए घर में घुस गयी. इसमें अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
दीपक-32
शेरपुर कायस्थ टोला का मामला, घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्तसंवाददाता,मुजफ्फरपुर
सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर कायस्थ टोला में भारत सरकार लिखी बोलेरो, बाउंड्री को तोड़ते हुए घर में घुस गयी. हादसे में घर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घर के अंदर बैठे लोगों को हल्की-फुल्की चोटें लगी हैं. लोगों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी.संतुलन बिगड़ने से वह घर में घुस आयी. वहीं गाड़ी में सवार तीन युवक निकलकर भाग गये.लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया.पुलिस ने की ड्राइवर से पूछताछ
सदर थाना की टीम भी पहुंच गयी और ड्राइवर को हिरासत में लिया. उससे पूछताछ शुरू हुई है. घर के मालिक उदय चौधरी ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. इधर, सदर थानेदार अश्मित कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया है. फरार युवकों को ढूंढ़ा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
