अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी की पिटाई

अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी की पिटाई

By Navendu Shehar Pandey | March 30, 2025 9:54 PM

मुजफ्फरपुर.

गोबरसही की महिला को उसके पति ने जमकर पीट दिया. महिला का आरोप है कि पति का अवैध संबंध है. इसी के विरोध करने पर उसे पति ने पीट दिया. रविवार दोपहर उसके पति किसी महिला को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे. महिला ने उनका पीछा किया. घर पहुंचने पर महिला ने देखा कि दोनों एक कमरे में अकेले हैं. पत्नी ने पति से उस महिला के बार में पूछताछ की. इससे खफा पति उसे पीटने लगे. बाद में आस-पास की महिलाओं ने उसे बचाया. इसके बाद वह पुलिस से शिकायत करने सदर थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि बीते कई महीनों से मेरे पति का अवैध संबंध है. कई बार तो मुझे व बच्चे को घर से भी निकाल चुके हैं. महिला ने सदर थाने में लिखित शिकायत की. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है