वाटर पार्क के कर्मचारी से मारपीट, 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आया
वाटर पार्क के कर्मचारी से मारपीट, 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आया
बोचहां. बोचहां थाना क्षेत्र के आदिगोपालपुर में एक वाटर पार्क के कर्मचारी से मारपीट और मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना में वाटर पार्क में काम करने वाले मजदूर सुरेंद्र दास को गंभीर चोटें आई हैं. पार्क के मालिक विक्रम कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार और गुरुवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके कर्मचारी सुरेंद्र दास के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. लोहे की रॉड से हमला करने के कारण सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. विक्रम कुमार ने कर्णपुर दक्षिणी के चंदन कुमार सहित 10 से 15 अज्ञात लोगों पर मारपीट और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि चंदन कुमार ने पहले पार्क में मिट्टी और पेवर का काम मांगा था, लेकिन काम संतोषजनक नहीं होने पर उसे रोक दिया गया था. इसके बाद पंचायत हुई, जिसमें 17 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी. विक्रम कुमार ने बताया कि उन्होंने 16 लाख 22 हजार रुपये दे दिए हैं, लेकिन चंदन ने उनकी एक मिक्सर मशीन भी रोक रखी है. आरोप है कि अब चंदन अपने साथियों के साथ आकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है और पैसे न देने पर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है. विक्रम कुमार ने पुलिस को धमकी भरे फोन कॉल का ऑडियो क्लिप और अन्य सबूत भी सौंपे हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में एक नामजद और 10 से 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
