अक्तूबर महीने में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद
Banks will remain closed for 11 days
– चार छुट्टी रविवार और शनिवार (दूसरे व चौथे) की दो छुट्टी
– 25 से 28 अक्तूबर तक लागार चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नवरात्रि के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो गयी है. अक्तूबर महीने में एक साथ तीन बड़े पर्व एक साथ हो रहे हैं. ऐसे में बैंकों का अक्तूबर का महीना छुट्टियों से भरा रहने वाला है. अगर आप अगले महीने बैंक का कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले बैकों की छुट्टियों का कैलेंडर देख लीजिए. अगले महीने बैंकों में बंपर छुट्टियां रहने वाली हैं, इसलिए अपने काम को बैंकों की छुट्टियों के अनुसार ही प्लान करें. बैंक के कैलेंडर के अनुसार अक्तूबर में 11 दिनों तक बैंक रहेंगे. इसमें दशहरा, गांधी जयंती, दीपावली व छठ में पांच दिन. इसके अलावा चार रविवार, दो शनिवार (दूसरे व चौथे) की घोषित छुट्टी है. 25 से 28 तक लगातार चार दिनों की छुट्टी है, जिसमें दो साप्ताहिक अवकाश व दो दिन छठ की छुट्टी है. एक अक्तूबर को दुर्गा पूजा, दो अक्तूबर को दुर्गा पूजा व गांधी जयंती, पांच अक्तूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश), 11 अक्तूबर दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश), 12 अक्तूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश), 19 अक्तूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश), 22 अक्तूबर दिपावली, 25 अक्तूबर चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश), 26 अक्तूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश), 27 अक्तूबर छठ पूजा (शाम का अर्घ्य), 28 अक्तूबर छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) की छुट्टी है. इधर इस संबंध में बिहार स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा इंप्लाइज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि छह दिन का साप्ताहिक अवकाश है. इसके अलावा पांच दिन पर्व को लेकर छुट्टी है. माह के अंत में साप्ताहिक अवकाश व छठ की छुट्टी एक साथ पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
