Baba Bageshwar: आज बिहार के मुजफ्फरपुर में लगेगा ‘बाबा बागेश्वर’ का दिव्य दरबार, लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज मुजफ्फरपुर में दिव्य दरबार लगाएंगे. पताही चौसमा मैदान में कथा होगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कलश यात्रा से विष्णु महायज्ञ की शुरुआत हुई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 20, 2025 9:06 AM

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. जिले के पताही चौसमा मैदान में आज बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा. मुजफ्फरपुर सेवा संस्थान की ओर से आयोजित विष्णु महायज्ञ में मंगलवार को बाबा बागेश्वर पहुंचेंगे. वह चार्टर प्लेन से शाम चार बजे दरभंगा आयेंगे. वहां से शाम पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. शाम में वह कुछ देर के लिये सर्किट हाउस स्थित माधव पैलेस होटल में कुछ देर विश्राम करेंगे. फिर कथा स्थल पहुंचेंगे. रात्रि दस बजे तक उनकी कथा होगी. कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की उम्मीद है.

एक हजार पुलिस फोर्स की होगी तैनाती

बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने यज्ञ स्थल का जायजा लिया. आयोजकों के साथ सुरक्षा को लेकर कई निर्णय भी लिये गये. बाबा की सुरक्षा को लेकर यहां एक हजार पुलिस फोर्स तैनात किये जायेंगे. दूसरे जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाया गया है. यहां की कथा के बाद बाबा माधव पैलेस जायेंगे. बुधवार की दोपहर में वह यज्ञ स्थल पर कुछ देर कथा करेंगे, उसके बाद वापस लौट जायेंगे. 

कलश यात्रा से यज्ञ का हुआ शुभारंभ 

विष्णु महायज्ञ के पहले दिन मधुबनी पंचायत के शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश में जल भरने के लिये यहां काफी संख्या में पहलेजा से टैंकर में जल मंगाया गया था. महिलायें यहां से कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल तक पहुंची. इसके बाद यज्ञ स्थल का पूजन किया गया.

ALSO READ: Jansuraj Abhiyan: जनसुराज ने शुरू किया बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान, शहीदों के नाम कल-कारखानें खोलने की मांग