जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से निकली जागरूकता पदयात्रा

Awareness walk organised by District

By KUMAR GAURAV | November 9, 2025 9:56 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री श्वेता कुमार सिंह के निर्देश पर जिला सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता सह पदयात्रा का आयोजन किया गया. एडीआर भवन में संपन्न कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, जिला व अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एसडीजेएम प्रथम पूर्वी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार व अन्य न्यायिक पदाधिकारी के साथ एसकेजे लॉ कॉलेज के उप प्रधानाचार्य प्रो ब्रजमोहन आजाद, जिला बार एसोसिएशन के सदस्य, एसएसभीएस के कार्यकर्ता, कॉलेज के छात्र छात्राएं, पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित थे. दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ. जिसमें उपस्थित पदाधिकारी ने विधिक सेवा दिवस की महत्ता पर जानकारी दी. जागरूकता कार्यक्रम के बाद पदयात्रा निकाली गयी जो सरैयागंज टावर चौक, सिकंदरपुर स्लम एरिया तक गयी. स्लम एरिया में सचिव द्वारा स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजगह रहने कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की भूमिका के बारे में जानकारी दी गयी. हैंडबिल के माध्यम से नालसा, बालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं विधि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है