Muzaffarpur : बोचहां प्रखंड, पंचायत व बूथ पर एएसडी का हुआ प्रकाशन

Muzaffarpur : बोचहां प्रखंड, पंचायत व बूथ पर एएसडी का हुआ प्रकाशन

By ABHAY KUMAR | August 19, 2025 1:11 AM

प्रतिनिधि, बोचहां

प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत भवन व मतदान केंद्र तक एएसडी का प्रकाशन किया गया. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर यह प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जो मतदाता सूची से बाहर हैं, वैसे मतदाताओं के नाम और किस कारण सूची से बाहर किया गया है, वह वर्णित किया गया है. प्रखंड के कुल 207 बूथ सहित सभी पंचायत भवन और प्रखंड मुख्यालय पर प्रकाशित किया गया है, जिसमें बोचहां विधानसभा क्षेत्र के 137 और मीनापुर के 70 बूथों पर एएसडी सूची चस्पायी गयी है. बीडीओ प्रिया कुमारी ने बताया कि चार कारणों से मतदाताओं की सूची से एक अगस्त 2025 से नाम बाहर किया गया है. उस सूची का प्रकाशन किया गया है, जिसमें जो मतदाता अनुपस्थित पा गये हैं, जो मृत है, जो स्थानांतरित हो गये हैं और जो डुप्लीकेट यानी जिनका डबल नाम सूची में है. वैसे मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गयी है. सूची को देखकर मतदाता दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. वहीं दावा और आपत्ति लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त भी किया गया है, जिसमें बोचहां विधानसभा में लगभग 9 हजार से अधिक और मीनापुर विधानसभा में पांच हजार से अधिक मतदाता एएसडी सूची में शामिल हैं, जिनका नाम एएसडी में दर्ज किया गया है. वहीं दावा और आपत्ति बीएलओ सम्पर्क कर मतदाताओं से ले रहे हैं. एएसडी प्रकाशन के बाद इसकी सूचना निर्वाचन कोषांग को भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है