गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती, मेंटेनेंस के नाम पर आपूर्ति बाधित
गर्मी शुरू होते ही बिजली कटौती, मेंटेनेंस के नाम पर आपूर्ति बाधित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शुक्रवार को भी बाजार समिति 33 केवीए फीडर की बिजली दोपहर दो बजे तक बंद करने की पूर्व में घोषणा की गई थी, लेकिन बिजली करीब एक घंटे देरी से, यानी तीन बजे के आसपास चालू हुई. दोपहर के समय गर्मी का तापमान अधिक रहता है, और अब लोगों के घरों में एसी चलने लगे हैं. ऐसे में इस फीडर से जुड़े इलाकों में दोपहर के समय बिजली और पानी का संकट बना रहा.
शुक्रवार को भी बाजार समिति 33 केवीए फीडर की बिजली दोपहर दो बजे तक बंद करने की पूर्व में घोषणा की गई थी, लेकिन बिजली करीब एक घंटे देरी से, यानी तीन बजे के आसपास चालू हुई. दोपहर के समय गर्मी का तापमान अधिक रहता है, और अब लोगों के घरों में एसी चलने लगे हैं. ऐसे में इस फीडर से जुड़े इलाकों में दोपहर के समय बिजली और पानी का संकट बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
