जयपुर में शहर के कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति से मन मोहा

Artists from the city enthralled the audience

By Vinay Kumar | October 30, 2025 8:24 PM

राष्ट्रीय माइम फेस्टिवल में आकृति रंग संस्थान ने दी प्रस्तुति उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जयपुर के रैनबो सोसाइटी के जवाहर कला केंद्र में दो दिवसीय राष्ट्रीय माइम फेस्टिवल के दौरान गुरुवार को शहर के आकृति रंग संस्थान ने माइम नाटक कारीख की प्रस्तुति की. जिसे दर्शकों की काफी सराहना मिली. सच्ची घटना पर आधारित कहानी का लेखन और निर्देशन सुनील फेकनिया ने किया है. इस नाटक में मुख्य रूप से शीतल रानी, कृति भक्ता, मीनाक्षी कुमारी, प्रतिभा रानी, ऋचा प्रजापति, विवेक कुमार, संचय रमन, प्रियांशु कुमार व जीत वर्मान ने भूमिका निभायी. नाटक की कहानी कालबेलिया समुदाय की एक लड़की की है, जो अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए एथलीट बनती है. इस महोत्सव को केंद्र सरकार के कला व संस्कृति विभाग और जयपुर के जवाहर कला केंद्र ने सहयोग दिया है. यहां पद्मश्री निरंजन गोस्वामी, संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित विलास जानवे की प्रस्तुति भी हुई. नाट्य निर्देशक सुनील फेकानिया ने बताया कि महोत्सव में असम, राजस्थान, बंगाल, दिल्ली व केरल के साथ मुजफ्फरपुर के आकृति रंग संस्थान की भी प्रस्तुति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है