दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, मारपीट का आरोप

दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकाला, मारपीट का आरोप

By PRASHANT KUMAR | August 7, 2025 10:05 PM

पारू. थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव की 22 वर्षीय पुतुल कुमारी ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 8 दिसंबर 2022 को वैशाली थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव निवासी संदीप साह से हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने करीब साढ़े सात लाख रुपये खर्च किए थे, जिसमें 2 लाख रुपये नकद, लगभग ढाई लाख के गहने और अन्य सामान शामिल था. पुतुल के अनुसार, शादी के बाद उसके पति संदीप साह, ससुर नारायण साह और जेठ रणजीत साह बाइक की मांग करने लगे. आरोप है कि 17 जुलाई, 2025 को सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसके गहने छीनकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद 27 जुलाई, 2025 को उसके पति, ससुर और जेठ उसके मायके आए और जबरन एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा. जब उसने इनकार किया, तो उन्होंने उसके और उसके माता-पिता के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है