कांवरियाें के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था

कांवरियाें के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था

By PRASHANT KUMAR | July 19, 2025 9:15 PM

:: डीएम व एसएसपी ने श्रावणी मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

श्रावणी मेला 2025 के अवसर पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में सोमवार को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक और दर्शन हेतु आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा – सुरक्षा की व्यवस्था का जायजा लेने हेतु डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ आरडीएस कॉलेज, जिला स्कूल सहित कई अन्य स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने आरडीएस कॉलेज में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित टेंट पंडाल का निरीक्षण किया. यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्रावणी मेला के अवसर पर आरडीएस कॉलेज, जिला स्कूल, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की तथा डीएन हाइस्कूल में ठहराव/आवासन की व्यवस्था की गई है. इन जगहों पर कांवरियों के लिए बिस्तर, पंखा, शुद्ध पेयजल, शौचालय, साफ- सफाई से लेकर शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त कांवरिया पथ से लेकर ठहराव स्थल पर आवश्यकता अनुसार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. भीड़ प्रबंधन हेतु जगह-जगह पर बैरिकेडिंग एवं सीसीटीवी लगाए गए हैं. श्रावणी मेला की मॉनिटरिंग हेतु जगह-जगह पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. कांवरियों को चिकित्सीय सहायता प्रदान करने हेतु उनकी सेवा में 20 मेडिकल कैंप तथा 10 एम्बुलेंस कार्यरत हैं. आगामी सोमवार को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिकारियों ने जिला स्कूल का भ्रमण किया. घुमावदार बैरिकेडिंग को देखा. डीएम ने पुनः सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर रहने तथा अपने-अपने दायित्व का जवाबदेही से निष्पादन करते रहने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम लोगों से भी आवश्यक फीडबैक लिये. मौके पर नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है