Muzaffarpur : स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट

Muzaffarpur : स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने की लूटपाट

By ABHAY KUMAR | June 13, 2025 10:29 PM

प्रतिनिधि, सरैया जैतपुर थाना से महज 300 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की रात दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी से एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने झोला, पर्स और स्कूटी की चाबी लूटकर फरार हो गये. व्यवसायी ने बताया कि झोला में दुकान में रखे लाॅकर की चाबी व दुकान की चाबी थी. वहीं पर्स में लगभग 1200 रुपये थे. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी और जैतपुर चौक स्थित श्री अलंकार ज्वेलर्स के संचालक मोनू वर्मा ने बताया कि रात 8.30 बजे के आसपास अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे. तभी एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर स्कूटी को रोक दी. उसके बाद व्यवसायी स्कूटी रोककर पैदल भागने लगे. तभी एक अपराधी दौड़कर पकड़ लिया और कनपटी पर पिस्टल सटाकर लाया और दुकान की चाबी रखे झोला, पर्स और स्कूटी की चाबी लेकर जैतपुर की तरफ फरार हो गये. पर्स में लगभग 1200 रुपये था. साथ ही बताया कि बाइक पर बैठे दो अपराधी हेलमेट पहने हुए थे तथा एक अपराधी मुंह बांधे हुए था. घटना की सूचना पर पहुंची प्रभारी थाना प्रभारी सविता सोनी ने घटनास्थल की छानबीन की. बताया कि घटनास्थल की छानबीन की गयी है. आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मामले में आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है