Muzaffarpur : 250 किसानों के बीच बांटे गये अरहर किट

Muzaffarpur : 250 किसानों के बीच बांटे गये अरहर किट

By ABHAY KUMAR | July 23, 2025 10:01 PM

सकरा़ विधान सभा क्षेत्र के मुरौल गांव स्थित कचहरी भवन में एग्रीएबुल ग्रेन्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं एनसीसीएफ के सहयोग से अरहर किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, निखिल कुमार, मुखिया प्रमीला देवी व सरपंच सुशीला देवी ने किया. सीइओ केशव रंजन ने बताया कि 250 किसानों को अरहर किट का वितरण किया गया. वहीं शाखा प्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र में दलहनी फसल उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं. लेकिन तकनीक के अभाव में किसान दलहन फसल लगाने में उदासीन हो गये हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी मदद के साथ ही किसानों को उत्तम प्रभेद का बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अरहर की खेती करने का आह्वान किया. इस अवसर पर बीएओ लोकेश नाथ झा, एग्रीएबुल ग्रेन्स के निदेशक शशि रंजन, सीइओ केशव रंजन, तकनीकी प्रबंधक ॠषि केश कुमार, रविरंजन प्रसाद सिंह, सत्यनारायण सिंह, ज्वाला प्रसाद राय, नीतीश रंजन, संजीव तिवारी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है