कॉलेजों की मनमानी, बिना प्रवेश परीक्षा ले लिये 300 से अधिक नामांकन

more than 300 enrollments without taking entrance exam

By ANKIT | August 28, 2025 7:39 PM

पिछले सत्र में दाखिला लेनेवाले छात्रों की सूची से मिलान करने पर मिला तथ्य

अबतक पिछले सत्र में नामांकित विद्यार्थियों का नहीं हो सका है रजिस्ट्रेशन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू दो साल से प्रवेश परीक्षा के आधार पर लॉ में दाखिला ले रहा है. पिछले वर्ष भी एलएलबी व प्री लॉ के लिए प्रवेश परीक्षा करायी गयी थी. दूसरी ओर कॉलेजों ने मनमाने तरीके से बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल और बगैर विवि के पोर्टल पर आवेदन के ही सैकड़ों छात्रों का दाखिला ले लिया. विवि ने जब सूची मांगी गयी तो कॉलेज इसे देने में देरी कर रहे हैं. पांच कॉलेजों की भेजी सूची से जब छात्रों का मिलान किया गया तो 300 से अधिक छात्रों का नामांकन बिना प्रवेश परीक्षा व आवेदन के लेने की बात पता चली जबकि, 11 कॉलेजों में दाखिला हुआ है. शेष कॉलेजों की सूची जाने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी. अब विवि उन छात्रों के आवेदन का शुल्क काॅलेजों से वसूलेगा. कॉलेजों से इसका कारण भी पूछेगा.

ऐसे में प्रथम वर्ष के विद्यार्थी परेशान

बता दें कि कॉलेजों से छात्रों की सूची नहीं भेजे जाने से अबतक पिछले वर्ष एलएलबी व प्री लॉ में नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. नामांकन के एक वर्ष बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर परीक्षार्थी परेशान हैं. प्रथम वर्ष को छोड़कर शेष विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भी भराया जा चुका है. ऐसे में प्रथम वर्ष के विद्यार्थी परेशान हैं. नवंबर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा प्रस्तावित है. सूची भेजने को लेकर कॉलेजों को कई बार रिमाइंडर भेजा है. इसके बाद भी कॉलेज छात्रों का विवरण नहीं दे रहे हैं. छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करा दिया है पर उनकी लिस्ट विवि को नहीं भेजी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है