बाबा गरीबनाथ धाम कॉरिडोर बनाने की राज्य सरकार से मांगी गयी स्वीकृति
Approval sought from state government
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, श्रद्धालुओं को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बाबा गरीब नाथ धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के साथ भव्य कॉरिडोर निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम ने राज्य सरकार के पास भेज दिया है. सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने निगम बोर्ड में लिये गये निर्णय का हवाला देते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र लिखा है. नगर आयुक्त ने लिखे पत्र में कहा है कि नगर निगम उत्तर बिहार के एक प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा गरीबनाथ धाम के विकास और सौंदर्यीकरण की योजना बना रहा है. कहा है कि बाबा गरीबनाथ धाम उत्तर बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. विशेष रूप से श्रावण मास और महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. इसलिए, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाबा गरीबनाथ धाम का सौंदर्यीकरण व भव्य कॉरिडोर का निर्माण आवश्यक प्रतीत होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
