मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : शहरी महिलाओं के लिए भी, करें आवेदन

Apply for urban women also

By Prabhat Kumar | September 14, 2025 8:12 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अब शहरी महिलाओं के लिए भी उपलब्ध है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार के अवसर प्रदान करना है. अब शहरी महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए जीविका समूह से जुड़ सकती हैं या सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन योजना के सही तरीके से संचालित होने को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है और शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई होगी. किसी भी समस्या के लिए, महिलाएं अपने प्रखंड के जीविका कार्यालय, संकुल स्तरीय संघ, नगर परिषद या नगर निगम कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन प्रक्रिया

शहरी क्षेत्रों में, जो महिलाएं पहले से ही जीविका समूह का हिस्सा हैं, वे एरिया लेवल फेडरेशन या कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. उनके आवेदन पर की बैठक में विचार किया जाएगा. जिन महिलाओं ने अभी तक जीविका समूह जॉइन नहीं किया है, वे भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं. उन्हें जीविका की आधिकारिक वेबसाइट www.brlps.in पर जाकर आवेदन करना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में, महिलाएं ग्राम संगठन के माध्यम से जीविका समूह से जुड़कर इस योजना का लाभ उठा सकती हैंु.

पात्रता और विशेष प्रावधान

आवेदिका की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदिका का पति आयकर दाता या किसी भी सरकारी या संविदा सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए.

इसके अलावा, सरकार ने एकल महिलाओं (विधवा, परित्यक्ता या अविवाहित) के लिए भी विशेष प्रावधान किया है. वे भी जीविका समूह या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है