बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन का वार्षिक एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक

Annual Executive Committee Meeting

By KUMAR GAURAV | March 30, 2025 7:18 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन का वार्षिक एग्जीक्यूटिव कमेटी और जेनरल बॉडी मीटिंग तिलक मैदान स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में हुई. जिसमें एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार साहू ने बताया कि मीटिंग में बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव कमेटी में मेंबर और महासचिव शशि बाला भदानी, जनरल सेक्रेटरी राजेश कुमार साहू, वाइस प्रेसिडेंट अरुण कुमार, मुन्ना कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी नंदू कुमार, ट्रेजर मनीष चंद्र रॉय, एग्जीक्यूटिव मेंबर धर्मेंद्र कुमार सहित विभिन्न राज्यों के महासचिव व सचिव शामिल थे. अध्यक्षता बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन की महासचिव शशि बाला भदानी और सचिव राजेश कुमार साहू ने किया. इस वार्षिक मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श हुए. इसमें आगामी राष्ट्र स्तरीय, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय चैंपियनशिप में ताइक्वांडो खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. ताइक्वांडो प्रशिक्षकों के लिए सेमिनार ताकि वर्तमान व भविष्य में खेल तकनीक में आ रहे बदलाव को देखते हुए खिलाड़ियों को नए तरीके से प्रशिक्षण दे सके ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है