जिले की एएनएम ने वेतन वृद्धि को लेकर पटना में किया प्रदर्शन

जिले की एएनएम ने वेतन वृद्धि को लेकर पटना में किया प्रदर्शन

By Kumar Dipu | September 23, 2025 8:25 PM

मुजफ्फरपुर. वेतन वृद्धि को लेकर शहरी क्षेत्र के एएनएम ने मंगलवार को पटना जाकर प्रदर्शन किया. इससे पहले वह सिविल सर्जन कार्यालय के पास धरने पर बैठ नारेबाजी की. हालांकि सीएस ने कहा कि वेतन वृद्धि उनके हाथ में नहीं है. पटना मुख्यालय से ही होगा. इधर, एएनएम का कहना था कि जब से बहाल हुए हैं, उनका वेतन उतना ही है, जबकि उनसे 18 घंटे काम लिया जा रहा है. शहरी क्षेत्रों में कार्यरत संविदा पर बहाल 15 एएनएम अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. शहरी क्षेत्र में टीकाकरण कार्य में लगी एएनएम काम बाधित करते हुए धरना-प्रदर्शन पर हैं. हड़ताल के कारण सदर अस्पताल के मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर और शहरी क्षेत्र के कुछ टीकाकरण सत्र स्थलों पर बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्य प्रभावित हैं. अरबन की एएनएम ने स्वास्थ्य विभाग को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें 26 तक पूरी नहीं की गईं, तो वे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है