शतरंज : ओपेन रैपिड के विजेता बने अनिकेत
शतरंज : ओपेन रैपिड के विजेता बने अनिकेत
मुजफ्फरपुर के राज आर्यन को उप विजेता का खिताब वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के द्वारा जिला स्कूल के सभागार में आयोजित 12वीं गुरुकुल शतरंज अकादमी ओपेन रैपिड के विजेता बेगूसराय के अनिकेत रंजन बने. उप विजेता का खिताब मुजफ्फरपुर के राज आर्यन को मिला. पटना के आशुतोष कुमार को स्थान से संतोष करना पड़ा. उद्घाटन जिला स्कूल के प्रधानाचार्य जीबू कुमार झा ने किया. गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि प्रतियोगिता सात चक्रों में आयोजित हुई. इसमें जिलों के 44 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ियों सहित कुल 155 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल आर्बिटर अजय कुमार मिश्रा, उप मुख्य निर्णायक अंकित मिश्रा रहे. पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन खिलाड़ी अभिषेक सोनू, धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता निदेशक उत्तम कुमार ने किया. अंतिम चक्र की बाजी में प्रथम बोर्ड पर अनिकेत रंजन ने मरियम फातिमा को, दूसरे बोर्ड पर आशुतोष कुमार ने साकेत चौधरी को, तीसरे बोर्ड पर सचिन ने सुभाष चंद्र सिन्हा को हराया. चौथे बोर्ड पर टोयेश सिंह व राम चरण के बीच बाजी ड्रा रही. शीर्ष दस स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी 1. अनिकेत रंजन – 7 अंक 2. राज आर्यन – 6 अंक 3. आशुतोष कुमार – 6 अंक 4. मरियम फातिमा – 6 अंक 5. दिव्यांश – 6 अंक 6. अभिषेक सोनू – 6 अंक 7. शुभम कुमार – 6 अंक 8. अभिषेक रंजन – 6 अंक 9. साकेत चौधरी – 6 अंक 10. युवान रमण – 6 अंक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
