पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा गुस्सा, जन सुराज ने निकाला कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा गुस्सा, जन सुराज ने निकाला कैंडल मार्च

By PRASHANT KUMAR | April 28, 2025 9:18 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये भारतीय पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोमवार को मुजफ्फरपुर में जन सुराज नगर इकाई के तत्वावधान में एक कैंडल मार्च निकाला गया. शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से शुरू होकर सरैयागंज टावर तक चले इस मार्च में जन सुराज के विभिन्न प्रकोष्ठों, संस्थापक सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. शाम 5:30 बजे शुरू हुए इस कैंडल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया. सरैयागंज टावर पर पहुंचकर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी. दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह ””””अशोक”””” और जिला संगठन महासचिव सुदर्शन मिश्र, संजय केजरीवाल, डॉ एके दास आदि ने इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है