Muzaffarpur : भीषण गर्मी में ट्रिपिंग से आक्रोश, बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन

Muzaffarpur : भीषण गर्मी में ट्रिपिंग से आक्रोश, बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन

By ABHAY KUMAR | July 24, 2025 9:56 PM

समस्या का समाधान नहीं तो आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी प्रतिनिधि, मोतीपुर बिजली की आंखमिचौनी और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे पकड़ी परसौनिया गांव के उपभोक्ताओं ने गुरुवार को मोतीपुर बिजली कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने कनीय अभियंता से मिलकर मांगों से संबंधित आवेदन दिया. इसका नेतृत्व हिन्दुतान सम्पूर्ण आजाद पार्टी के अध्यक्ष संतोष उर्फ चौथी यादव ने किया़ उपभक्ताओं का आरोप था कि उनके गांव की बिजली बार-बार ट्रिप कर रही है. इससे भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है. बार-बार विभाग को इसकी शिकायत की जाती है, पर कोई ध्यान नहीं देता है. उपभोक्ताओं विभाग से समय रहते समस्याओं के समाधान की मांग की, नहीं तो बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी़ प्रदर्शन करनेवालों में मो सद्दाम, मो अशरफ, मो रईस, मो हदीस, मो समीर, मो हामिद समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है