Muzaffarpur : पोखर किनारे गये बुजुर्ग की डूबने से मौत

Muzaffarpur : पोखर किनारे गये बुजुर्ग की डूबने से मौत

By ABHAY KUMAR | June 27, 2025 9:14 PM

प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना चौक के समीप शुक्रवार को पोखर में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृत बुजुर्ग की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-13 निवासी 55 वर्षीय उमाकांत शाह के रूप में की गयी. बताया गया कि बुजुर्ग थाना चौक के पास फास्ट फूड की दुकान चलाते थे. शुक्रवार को वह शौच करने के लिए पोखर किनारे गये थे. इस दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चले गये. उन्हें डूबते देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे. जब तक लोग पहुंचे तब तक गहरे पानी में वे डूब चुके थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है