Muzaffarpur : शौच के लिए नदी किनारे गये वृद्ध डूबे, लापता
Muzaffarpur : शौच के लिए नदी किनारे गये वृद्ध डूबे, लापता
प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाडचक सिमरा गांव के समीप शौच के लिए गये 65 वर्षीय वृद्ध की बूढ़ी गंडक नदी में डूबे गये़ उनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी बिंदेश्वर राय के रूप में हुई. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ तरुण कुमार ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया. लेकिन देर शाम तक डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल सका. बुधवार को फिर टीम शव की तलाश करेगी. बताया गया कि बिंदेश्वर राय मंगलवार की सुबह घर से शौच के लिए पास स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे गये थे. परिजनों ने बताया कि तभी पैर फिसल जाने से नदी में डूब गये. सीओ तरुण कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को डूबे व्यक्ति की खोज में लगाया गया था. अंधेरा होने के कारण खोजने का कार्य रोक दिया गया. बुधवार को पुनः खोजने का काम कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
