26 सितंबर को आयेगी दीदियों के खाते में दस हजार की राशि

26 सितंबर को आयेगी दीदियों के खाते में दस हजार की राशि

By Vinay Kumar | September 23, 2025 7:05 PM

जिले की 4.40 लाख जीविका से जुड़ी दीदियां होंगी लाभान्वित उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 26 सितंबर को जिले की 4.40 लाख जीविका दीदियों के खाते में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत प्रथम किस्त दस हजार की राशि आयेगी. सीएम पटना से दीदियों के अकाउंट में राशि का ट्रांसफर करेंगे. इसका सीधा प्रसारण जिला और प्रखंड मुख्यालय में किया जायेगा. जीविका की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. जीविका दीदियां यहां सीएम का प्रसारण देखेंगी. मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को अपनी पसंद का व्यवसाय फॉर्म में भरना था, जिसमें अधिकतर दीदियों ने ब्यूटी पॉर्लर, बकरी पालन और कुटीर उद्योग भरा है. इन दीदियों को व्यवसाय के लिये मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता दी जायेगी. यदि छह महीने में उनके व्यवसाय का ग्रोथ रहा तो दो लाख और दिया जायेगा. जीविका की डीपीएम अनीशा ने कहा कि समूह के माध्यम से जीविका दीदियों का दस हजार की राशि के लिये फॉर्म लिया गया था. 26 सितंबर को प्रथम किस्त में खाते में दस हजार की राशि जायेगी. मुख्यमंत्री दीदियों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके प्रसारण की जिला व प्रखंड में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है