मुजफ्फरपुर की तर्ज पर विकसित होगा बिहार का यह स्टेशन, उत्तर बिहार के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Amrit Bharat Yojana: सोनपुर रेल मंडल ने मुजफ्फरपुर स्थित रामदयालु रेलवे स्टेशन को मुजफ्फरपुर स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है. अमृत भारत योजना के तहत 28 करोड़ की लागत से यह स्टेशन मॉडल बन रहा है. इसका सबसे अधिक फायदा उत्तर बिहार के लाखों लोगों को होगा.

By Rani Thakur | August 30, 2025 2:28 PM

Amrit Bharat Yojana: सोनपुर रेल मंडल ने मुजफ्फरपुर स्थित रामदयालु रेलवे स्टेशन को मुजफ्फरपुर स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है. अमृत भारत योजना के तहत 28 करोड़ की लागत से यह स्टेशन मॉडल बन रहा है. इसका सबसे अधिक फायदा उत्तर बिहार के लाखों लोगों को होगा. रामदयालु स्टेशन के विकसित होने के बाद मुजफ्फरपुर स्टेशन पर यात्रियों का दबाव भी कम होगा.

बढ़ेगा गाड़ियों का स्टॉपेज

इसका दूसरा फायदा यह होगा कि दिल्ली, मुंबई की ओर जाने वाली अधिकतर महत्वपूर्ण ट्रेनें जो रामदयालु स्टेशन से होकर गुजरती हैं, वहां रुकने लगेंगी. इस स्टेशन के विकसित होने के बाद सभी गाड़ियों का स्टॉपेज पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल की तर्ज पर दिलाया जाएगा. इससे रामदयालु एरिया का भी विकास हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार यहां बहुत सारे रेलवे क्वार्टर भी बनाए जाएंगे. वहीं,  कोचिंग स्टेशन के रूप में रामदयालु जब बनेगा तो यहां से राजधानी या विभिन्न महत्वपूर्ण ट्रेनें भी खुलेंगी.

सर्वे के लिए टीम का गठन

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदयालु स्टेशन के सर्वे के लिए त्रिस्तरीय टीम बनाई गई है. सभी टीमों की रिपोर्ट आने के बाद अप्रूवल के लिए महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को भेजा जाएगा. उसके बाद इसे रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा और इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सर्वे रिपोर्ट के बाद तैयार होगा डीपीआर

रामदयालु स्टेशन को विकसित करने में करोड़ों रुपये की लागत आएगी. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा. रामदयालु स्टेशन से सीधा एनएच को जोड़ने के लिए तीन फीट का स्काइवाक ब्रिज बनाने का प्रस्ताव पहले से है और उसकी मंजूरी भी मिल चुकी है. इसका सर्वे पूरा कर लिया गया है. इसके बन जाने के बाद लोग बाइक से रामदयालु से सीधे पटना, बैरिया और भिखनपुर गांव की तरफ चले जाएंगे. साथ ही प्लेटफार्म का भी विस्तार होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन पर होगा पूजा स्पेशल ट्रेन का टहराव, 4 सितंबर से 15 नवंबर तक लगाएगी फेरे